दिव्यांग महिला कर्मचारी का विरोध प्रदर्शन जारी
शिमला : मंडलायुक्त कार्यालय में दिव्यांग महिला कर्मचारी का 12वे दिन भी बारिश में 1 से 2 बजे तक प्रदर्शन जारी रहा। दिव्यांग महिला कर्मचारी पुष्पा देवी का कहना है कि अधिकारियों द्वारा उनके स्पष्टीकरण पत्र पर अभी तक कार्यवाही बारे जानकारी देना उचित नहीं समझा गया है। उनकी तरफ से 10 माह से की गई सभी शिकायतों को दबाने का प्रयास किया जा सकता है। उनका कहना है कि अधिकारी इसको छोटी और मामूली सी वजह समझते हैं। उनका कहना है कि वह अकेली ही इस श्रेणी की कर्मचारी है, जिससे उसकी सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि उनको उचित न्याय दिलवाया जाये।