हिमाचल में टिकटों के लिए सर्वे करवा रही भाजपा
शिमला : हिमाचल में टिकटों का आवंटन करने के लिए भाजपा 3 एजैंसियों के माध्यम से सर्वे करवा रही है। ऐसे में विधानसभा चुनाव में टिकट आवंटन का एक आधार सर्वे रिपोर्ट बनेगी। इसके अलावा टिकट आवंटन में प्रदेश में भाजपा का कामकाज देख रहे केंद्रीय नेताओं सौदान सिंह, अविनाश राय खन्ना, संजय टंडन एवं प्रदेश नेतृत्व से भी फीडबैक लिया जाएगा। पार्टी सूत्रों के अनुसार सर्वे में भाजपा एक विधानसभा क्षेत्रों में कई विकल्पों को सामने रखकर काम करेगी तथा जीत की क्षमता रखने वाले सबसे सशक्त प्रत्याशी को ही चुनाव मैदान में उतारा जाएगा। भाजपा कोर ग्रुप की बैठक में टिकट आवंटन का विषय चर्चा के लिए आया है। इसमें साफ तौर पर यह संकेत दिए गए हैं कि सर्वे की रिपोर्ट और परफार्मेंस के आधार पर ही आगामी समय में टिकटों का आवंटन होगा। इसमें 25 से 30 फीसदी विधायकों के टिकट कट सकते हैं, जिसमें मंत्री भी शामिल है।