बंटवारे के दर्द को भुलाया नहीं जा सकता : जयराम

शिमला : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विभाजन की विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते हुए कहा कि 14 अगस्त को भारत-पाकिस्तान के हुए बंटवारे को भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि आजादी की लंबी लड़ाने लडऩे के बाद देश का विभाजन नहीं होना चाहिए था, लेकिन तत्कालीन परिस्थितियों के चलते ऐसा हुआ। उन्होंने इस अवसर पर भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं की तरफ से निकाले गए मौन जुलूस की अपने सरकारी आवास ओकओवर पर अगवानी भी की। सी.टी.ओ. से शुरू हुआ यह जुलूस मॉल रोड से होते हुए ओकओवर में समाप्त हुआ। शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, चेयरमैन गणेश दत्त, रुपा शर्मा, जिलाध्यक्ष रवि मेहता, भाजपा प्रदेश पदाधिकारी कुसुम सदरेट, प्यार सिंह कंवर, करण नंदा, मंडल अध्यक्ष राजेश शारदा, दिनेश ठाकुर और जितेंद्र भोटका भी मौजूद थे।