मुख्य न्यायाधीश, मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव के फर्जी एकाउंट से शातिर मांग रहे पैसे : जयराम
सोशल मीडिया पर अश्लील क्लीपिंग भेजने से 4 से 5 लोगों की जान गई : लखनपाल
शिमला : हिमाचल प्रदेश विधानसभा में प्रश्नकाल के बाद साइबर क्राइम से जुड़े मामले भी उठे। खुद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सदन में जानकारी दी कि उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश, मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव के फर्जी एकाउंट बनाकर शातिर पैसे मांग रहे हैं। इसका अर्थ यह है कि शातिर टैक्रालॉजी का प्रयोग आज अपनी स्वार्थ सिद्धि के लिए कर रहे हैं। इससे पहले कांग्रेस विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने सदन में मामला उठाया कि सोशल मीडिया पर साइबर क्राइम बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि हमीरपुर में सोशल मीडिया पर कई लोगों को अश्लील क्लीपिंग भेजी गई है। यह अश्लील क्लीपिंग सोशल मीडिया से उनकी फोटो को उठाकर बनाई गई है। इसके बाद ऐसे लोगों से धन की मांग की जा रही है, जिस कारण 4 से 5 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर ब्लैक मेलिंग की इस तरीके को रोकने के लिए सरकार को प्रभावी पग उठाने चाहिए। इस पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार इसको लेकर सभी प्रभावी पग उठाएगी।
साउदी अरब में फंसे हिमाचल के जे.सी.बी. ऑप्रेटर की जान को खतरा
विधायक अरुण कुमार ने अपने विधानसभा क्षेत्र के एक जे.सी.बी. ऑप्रेटर के साउदी अरब में फंसे होने का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि यह व्यक्ति 11 साल पहले साउदी अरब गया था, जहां पर जे.सी.बी. चलाते हुए पीछे खड़े 1 बांग्लादेशी सहायक की मौत हो गई थी। इसके बाद यह मामला वहां की अदालत में गया, जहां से उसके ऊपर 31.78 लाख रुपए की पैनल्टी लगी है। अदालत उसको उम्रकैद व मृत्यु दंड जैसी सजा दे सकती है। यानि वहां पर उसकी जान को खतरा पैदा हो गया है। उन्होंने कहा कि सरकार को विदेश में फंसे इस व्यक्ति की मदद करनी चाहिए। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस पर कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में लाए जाने पर मुख्य सचिव के माध्यम से विदेश सचिव को पत्र लिखा गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में सरकार अपनी तरफ से हर संभव प्रयास करेगी।