September 20, 2024

मंत्रिमंडल : कर्ज लेने के लिए एफ.आर.बी.एम. एक्ट में संशोधन करने की तैयारी

Spread the love

शिमला : गंभीर वित्तीय संकट के दौर से गुजर रही राज्य सरकार कर्ज लेने के लिए राजकोषीय उत्तरदायित्व एवं बजट प्रबंधन बिल (एफ.आर.बी.एम.) में संशोधन कर सकती है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में देर सायं हुई बैठक में इससे संबंधित संशोधन के मसौदे को मंजूरी प्रदान की गई है। इस मंजूरी के बाद अब सरकार संशोधनी विधेयक को मंजूरी के लिए मौजूूदा मानसून सत्र में प्रस्तुत कर सकती है। सूत्रों के अनुसार डा. वाई.एस. परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी में सहायक प्राध्यापकों के समकक्ष 22 पदों को भरने को स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके अलावा समीरपुर में जल शक्ति विभाग का उपमंडल खोला जाएगा। बैठक में कांगड़ा जिला के गढज़मूला स्थित आई.टी.आई. को मॉडल आई.टी.आई. बनाने का निर्णय लिया गया। इसी तरह बंगाणा स्थित आई.टी.आई. में 3 नए ट्रेड प्रारंभ करने व राजकीय बहुतकनीकी संस्थान तलवाड़ में 2 नए ट्रेड शुरू करने का निर्णय भी लिया गया। गढ़ागुशेणी आई.टी.आई. में भी 2 नए ट्रेड प्रारंभ करने को मंजूरी दी गई। बैठक में देहा में फायर पोस्ट खोलने का निर्णय लिया गया। साथ ही सलोधा व भटोली में 2 नए पटवार सर्कल खोलने को भी मंत्रिमंडल ने स्वीकृति प्रदान की है। सूत्रों के अनुसार बैठक में करीब 14 विषय चर्चा के लिए लाए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *