3 एच.ए.एस. अधिकारी बदले
शिमला : राज्य सरकार ने 3 एच.ए.एस. अधिकारियों के तबादले किए हैं। इसके तहत अतिरिक्त निदेशक तकनीकी शिक्षा सुंदरनगर डा. संजय कुमार धीमान को डी.सी. (रिलीफ एंड रिहैबलीटेशन) तलवाड़ा, राजा का तालाब, फतेहपुर का जिम्मा सौंपा है। इसके अलावा नई दिल्ली में उप आवासीय आयुक्त पंकज शर्मा को ए.सी. टू डी.सी. मंडी तथा ए.सी. टू डिविजनल कमीशनर मंडी रेखा को संयुक्त निदेशक तकनीकी शिक्षा सुंदरनगर के पद पर तब्दील किया है।