कौल सिंह अपना ख्याल रखें, उनकी योग्यता का जिक्र पूरे देश में हुआ है : जयराम
शिमला : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर की तरफ से की गई बयानबाजी पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता अपना ख्याल रखें। उन्होंने कहा कि अगर योग्यता की बात है, तो लोकतंत्र में प्रत्येक विधायक चुनकर आता है। ऐसे में विधायक की योग्यता पर प्रश्न खड़ा करना लोकतंत्र की व्यवस्था के खिलाफ है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि यदि कौल सिंह ठाकुर की बात करें, तो उनकी योग्यता का जिक्र पूरे देश भर में हुआ है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता उम्र में बहुत बड़े हैं और वह इसके हिसाब से कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते। इसके बावजूद जिस तरह की व्यक्तिगत टिप्पणी उनकी तरफ से गत दिन की गई है, वह सही नहीं है। पूर्व मंत्री अनिल शर्मा को लेकर पूछे गए प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि वह आज भी भाजपा के विधायक है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव में अनिल शर्मा ने पार्टी का साथ दिया है। वह भाजपा के चुनाव चिन्ह पर जीतकर विधायक बने हैं, जिससे किसी को परेशानी नहीं होनी चाहिए।
कोरोना के मामले बढ़े तो सख्ती होगी
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने संकेत दिए कि यदि कोरोना के मामले इसी तरह से बढ़ते रहे, तो सख्ती होगी। उन्होंने कहा कि मामलों में लगातार बढ़ौतरी होना चिंता की बात है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वह कोरोना को लेकर पहले जारी की गई गाइडलाइन का अनुसरण करें तथा 15 जुलाई से 30 सितम्बर के दौरान 75 दिन की अवधि में लगने वाली मुफ्त बूस्टर डोज को लगवाने के लिए आगे आए। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश इससे पहले भी दोनों डोज लगाने में अव्वल रहा है, जिसकी प्रशंसा पूरे देश में हुई है।
किन्नौर में बरसात से हुए नुकसान को लेकर राहत एवं बचाव कार्य जारी
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि किन्नौर में बरसात से हुए नुकसान को लेकर राहत एवं बचाव कार्य जारी है। उन्होंने कहा कि अब तक सरकार को बरसात से हुए नुकसान की पूरी जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई है। इस विषय को लेकर वह पहले भी 2 बार सभी जिला के उपायुक्तों से वीडियो कॉन्फ्रेंस पर बातचीत कर चुके हैं। इसके अलावा लोक निर्माण, राजस्व व जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।