कोरोना के बढ़ते मामलों को देख मास्क लगाना हो सकता है अनिवार्य
शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में 14 जुलाई (वीरवार) को होने वाली मंत्रिमंडल बैठक में मंडी मध्यस्थता योजना (एम.आई.एस.) के तहत सेब की खरीद के मूल्य को निर्धारित किए जाने की संभावना है। सेब सीजन के शुरू होने के बावजूद अब तक समर्थन मूल्य निर्धारित नहीं किए जाने से बागवानों में नाराजगी है। देश और प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देख मंत्रिमंडल बैठक में विशेष रुप से चर्चा होगी, जिसमें स्वास्थ्य विभाग तैयारियों को लेकर प्रस्तुति दे सकता है। पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, जिस कारण प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या बढक़र 1,580 हो गई है। इसे देखते हुए प्रदेश में मास्क लगाने को अनिवार्य किया जा सकता है और सोशल डिस्टैङ्क्षसग को लेकर अलग से दिशा-निर्देश जारी किए जा सकते हैं। बैठक में विधानसभा के मानसून सत्र को अगस्त माह में बुलाए जाने संबंधी निर्णय भी लिए जाने की पूरी संभावना है। मानसून सत्र में कई संशोधन विधेयकों को मंजूरी दिए जाने की संभावना है। मंत्रिमंडल में यूनिवर्सिटी व कॉलेज शिक्षकों को यू.जी.सी. स्केल देने संबंधी मामले पर चर्चा हो सकती है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इसकी घोषणा पहले ही कर चुके हैं। ऐसे में इस विषय को चर्चा के लाकर स्वीकृति प्रदान की जा सकती है। एम.बी.बी.एस. डॉक्टरों के भर्ती मामले तथा विभिन्न विभागों में खाली पदों को भरने एवं सृजित करने को अनुमति दी जा सकती है। इसी तरह मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की तरफ से प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर की गई घोषणाओं को भी स्वीकृति प्रदान की जा सकती है। विभिन्न विभागों की तरफ से लाए जाने वाले प्रस्तावों एवं कर्मचारियों से जुड़े विषय भी चर्चा के लिए लाए जाने की संभावना है।