September 20, 2024

मोदी ने करवाया अटल टनल का कार्य, श्रेय भी उन्हीं को मिलेगा : भारद्वाज

Spread the love

शिमला : शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा है कि अटल टनल रोहतांग का निर्माण कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करवाया है तथा इसका श्रेय भी उन्हीं को मिलेगा। उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह की तरफ से इस बारे दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि यदि कोई बीच में भूमि पूजन को करके चला जाता है, तो उससे यह साबित नहीं होता कि काम भी उनकी तरफ से करवाया गया है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की तरफ से किए गए कार्य का श्रेय उनको मिलेगा, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि अटल टनल निर्माण में उनकी पार्टी का कोई योगदान है। उन्होंने कहा कि अटल टनल पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी का सपना है, जिसको नरेंद्र मोदी ने सत्ता में होने पर साकार किया है। उन्होंने कहा कि वर्ष, 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद शुरू हुआ। ऐसे में यदि वह सत्ता में रहते हुए इस कार्य में रुचि नहीं लेते तो इसका निर्माण कार्य अभी भी पूरा नहीं हो सकता था। उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष को इस तरह के बयान देना शोभा नहीं देता। इसके अलावा वह खुद मंडी से सांसद है और उनको वस्तुस्थिति को ध्यान में रखते हुए बयानबाजी करनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *