जेओए (आईटी) को मिलेगा उच्च वेतनमान

शिमला : प्रदेश में 2 साल की नियमित सेवा का कार्यकाल पूरा करने पर जेओए (आईटी) को उच्च वेतनमान का लाभ मिलेगा। उच्च वेतनमान का लाभ जनवरी 2022 से पहले सरकारी सेवा में आए जेओए (आईटी) को मिलेगा। वित्त विभाग ने इसे लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। जेओए (आईटी) के साथ ही 3 जनवरी 2022 से पहले 2 साल का नियमित सेवाकाल पूरा करने वाले कर्मचारियों को भी संशोधित वेतनमान का लाभ देते हुए सरकार ने उन्हें उच्च वेतनमान देने का निर्णय लिया है।