मेधावी छात्रा को दी 11 हजार की सम्मान राशि

शिमला : राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शोघी की मेधावी छात्रा झरना को सम्मान स्वरुप 11 हजार रुपए की राशि प्रदान की गई। उनको यह सम्मान राशि पाठशाला में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रदान की गई, जिसमें स्कूल की प्रधानाचार्य अमिता गुप्ता, एस.एम.सी. अध्यक्ष इंद्र सिंह व जलेल पंचायत के उपप्रधान कपिल वर्मा ने भाग लिया। मेधावी छात्रों को यह सम्मान राशि स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से घोषित दस जमा दो कक्षा में दसवां स्थान हासिल करने पर प्रदान की गई। इस अवसर पर छात्रा झरना व उनके पिता का हिमाचली टोपी पहनाकर स्वागत भी किया गया तथा स्कूल में लड्डू बांटे गए।