January 11, 2025

हिमाचल में 5 लाख लोग कल एक साथ करेंगे योग

Spread the love

शिमला : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कल प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर 5 लाख लोग एक साथ सार्वजनिक स्थलों से लेकर अपने घरों में योग करेंगे। योग दिवस पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम रिज मैदान पर आयोजित होगा। जहां पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ शहर के विभिन्न स्कूलों के बच्चे, सरकारी विभागों के अधिकारी, गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधि, होटलियर्स भाग लेंगे। इसके अतिरिक्त राज्य के 135 स्थानों यानि हर जिला में दस महत्वपूर्ण जगह पर योग का आयोजन होगा। कांगड़ा जिला बड़ा होने के कारण यहां पर 23 स्थान योग के लिए चिंहित किए गए हैं। राज्य आयुष विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित 1200 आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्रों पर योग का आयोजन करेगा। यानि सरकारी स्तर पर एक लाख से अधिक कर्मचारी व अधिकारी योग करेंगे। प्रदेश के कई स्थानों पर आर्ट आफ लिविंग संस्था की ओर से भी योग करवाया जाएगा, जहां पर डेढ़ लाख लोगों के योग करने की संभावना है। इसके लिए संस्था की ओर से हर जिला स्तर पर योग करने की योजना कार्यकर्ताओं को दी है। प्रदेश में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के स्वयंसेवक सार्वजनिक स्थलों और घराें में परिवार के साथ योग करेंगे। इस आशय की जानकारी प्रांत प्रचार प्रमुख महीधर प्रसाद की ओर से दी गई है। योग के लिए समाज के हर व्यक्ति को प्रेरित करने के लिए कहा गया है। सैन्य प्रशिक्षण कमान आर्टरैक सहित सभी सैन्य छावनी पर भी योग करने का कार्यक्रम तय हुआ है। प्रदेश उच्च न्यायालय परिसर में न्यायाधीश और अधिवक्ता एक साथ योग करेंगे। आयुष विभाग के निदेशक विनय सिंह का कहना है कि पहली मई से प्रदेश में योग अभियान शुरू हुआ था, जिसमें 3 लाख से अधिक लोग योग प्रशिक्षित हुए हैं। साथ ही 4 केंद्रीय मंत्री हिमाचल में 4 स्थानों पर योग करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *