राष्ट्रपति चुनाव के लिए विधानसभा सचिव होंगे सहायक निर्वाचन अधिकारी
शिमला : देश के सर्वोच्च संवैधानिक राष्ट्रपति पद के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। इस अधिसूचना के अनुसार हिमाचल प्रदेश विधानसभा के सचिव यशपाल शर्मा चुनाव प्रक्रिया को संपन्न करवाने के लिए सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। यह चुनाव 18 जुलाई को होंगे। इसके लिए हिमाचल प्रदेश विधानसभा के पुस्तकाल हॉल में मतदान होगा, जिसमें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, विधानसभा अध्यक्ष विपिन ङ्क्षसह परमार और नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्रिहोत्री सहित सभी विधायकों की तरफ से अपने मताधिकार का प्रयोग किए जाने की संभावना है। चुनाव से पहले पक्ष-विपक्ष की तरफ से विधायक दल बैठकें होने की संभावना है, जिसमें चुनावी रणनीति तय की जाएगी। सत्तारुढ़ भाजपा विधायक दल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और विपक्षी कांग्रेस की तरफ से नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्रिहोत्री की अध्यक्षता में विधायक दल बैठकें आयोजित की जाएगी। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति पद के लिए 29 जून तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकते हैं। नामांकन पत्रों की जांच 30 जून को होगी तथा उम्मीदवार 2 जुलाई तक अपने नामांकन पत्र वापस ले सकेंगे। इसके बाद 18 जुलाई को मतदान होगा, जिसके नतीजे 21 जुलाई को घोषित किए जाएंगे।