January 10, 2025

कांग्रेस के चंडीगढ़ मंथन में विधानसभा चुनाव का रोड मैप तैयार

Spread the love

शिमला : हिमाचल प्रदेश की सत्ता में काबिज होने के लिए कांग्रेस तैयारियों में जुट गई है। इस कड़ी के तहत शनिवार को चंडीगढ़ में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला की अध्यक्षता में विधानसभा चुनाव का रोड मैप तैयार किया गया। कांग्रेस की इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्रिहोत्री, चुनाव प्रचार समिति अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू, सह-प्रभारी संजय दत्त, तेजिंद्र पाल बिट्टू, गुरकीरत सिंह कोटली, सभी कार्यकारी अध्यक्ष और हिमाचल कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। सूत्रों के अनुसार बैठक में भाजपा के बड़े नेताओं की तरफ से प्रदेश में की जा रही रैलियों और अन्य कार्यक्रमों का जवाब देने के लिए रणनीति बनी है। इसके लिए पार्टी से संबद्ध सभी संगठनों को सक्रियता बढ़ाने के निर्देश दिए गए। बैठक में प्रमुख रुप से राजीव शुक्ला की तरफ से जिला स्तर पर नियुक्त किए गए ऑब्र्जवरों के साथ मंत्रणा हुई। इन ऑब्र्जवरों से मिले फीडबैक के आधार पर पार्टी आगे बढ़ेगी तथा उनकी तरफ से दी जाने वाली रिपोर्ट भी टिकट आवंटन का एक आधार होगी। इसके अलावा पार्टी की तरफ से टिकट आवंटन को लेकर सर्वे किया जाएगा, जिसके आधार पर 3 से 4 नेताओं का पैनल तैयार किया जाएगा। संगठन को चुस्त-दुरुस्त करने तथा अनुशासनहीनता को दूर करने को लेकर भी बैठक में चर्चा होने की सूचना है। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस की तरफ से प्रत्येक जिला में राष्ट्रीय सचिव को ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है। इनमें दीपिका पांडे, चंदन यादव, राजेश तिवारी, रोहित चौधरी, धीरज गुर्जर, प्रदीप नरवाल, विकास उपाध्याय, विजय सिंगला और चेतन चौहान शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *