स्वास्थ्य मंत्री ने अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों की समीक्षा की
शिमला : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस-2022 के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा के लिए आज यहां आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि इस वर्ष योग दिवस का थीम मानवता के लिए योग निर्धारित किया गया है।
उन्होंने कहा कि आयुष विभाग द्वारा अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने के लिए सभी हितधारकों के सहयोग से व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई हैं। राज्य में यह दिवस 120 प्रमुख स्थानों के अलावा 1200 ग्रामीण स्थलों पर आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर तक मनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के दृष्टिगत इस आयोजन के दौरान अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने प्रदेश मंत्रिमंडल के सदस्यों, विधायकों और जन प्रतिनिधियों से संबंधित जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में सक्रियता से भागीदारी सुनिश्चित करने का आग्रह किया।
डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी सभी ग्राम पंचायतों के प्रधानों से अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लोगों को योग के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया है। कार्यक्रम के लिए ऐतिहासिक धरोहर, पर्यटन स्थल या किसी झील के आसपास के स्थल चिन्हित किए जाएं ताकि अधिक से अधिक लोग इसमें भाग ले सकें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने योग के विभिन्न छायाचित्र भी साझा करने के लिए आग्रह किया है ताकि लोगों को योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने के लिए प्रेरित किया जा सके।
आयुष विभाग के निदेशक विनय सिंह ने कहा कि अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस को सफलतापूर्वक मनाने के लिए जिला प्रशासन और स्वयंसेवी संस्थाओं का सहयोग सुनिश्चित किया जाएगा। लोगों को योग के प्रति प्रेरित करने के लिए विभिन्न माध्यमों का उपयोग सुनिश्चित किया जाएगा।
इस अवसर पर सचिव आयुष राजीव शर्मा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।