जुलाई में होगा एम्स का उद्घाटन : जयराम
शिमला : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि जुलाई माह में बिलासपुर जिला के कोठीपुरा में एम्स का उद्घाटन किया जाएगा तथा इसके कार्य को इस माह के अंत तक पूरा किया जाएगा। उन्होंने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत के दौरान यह बात की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 16 व 17 जून को धर्मशाला में आने का कार्यक्रम तय हो गया है। ऐसे में वह शिमला के बाद धर्मशाला आ रहे हैं। आने वाले समय में प्रधानमंत्री के अन्य स्थानों पर आने के कार्यक्रम भी बनेगें। इसके अलावा भाजपा के केंद्रीय नेता विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से प्रदेश का दौरा करेंगे। उन्होंने कहा कि डबल ईंजन की सरकार से प्रदेश में विकास कार्यों में तेजी लाई जा रही है। उन्होंने हमीरपुर में हुई भाजपा की बैठक को सफल बताया। उन्होंने कहा कि इस बैठक से पार्टी ने एकता का संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा इस समय इलैक्शन मोड पर है तथा संगठनात्मक स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा का संगठन सिर्फ चुनावी समय मेें ही काम नहीं करता, बल्कि साल के 365 दिन काम करता है। इसी कारण आज भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी उभरकर सामने आई है।