कैथू स्कूल के 12 विद्यार्थी शिमला समर फेस्टिवल में छाए
शिमला : अंतराष्ट्रीय समर फेस्टिवल शिमला में हाई स्कूल कैथू-शिमला के 12 विद्यार्थियों जुडो प्रतियोगिता में पदक विजेता बने। स्कूल की हेडमास्टर रेणु चंदेल, शारीरिक शिक्षक सुरेंद्र सिंह ठाकुर व एसएमसी प्रधान प्रवीण कुमार ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी है। प्रतियोगिता के 25 किलोग्राम वर्ग में संगम और पंकज, 35 किलोग्राम वर्ग में नवीन और वीरेंद्र, 40 किलोग्राम वर्ग में आरुध और अनिशा तथा 48 किलोग्राम वर्ग में यामिनी और अनुष्का क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर रहे। इसके अलावा 50 किलोग्राम वर्ग में आर्या शर्मा पहले और 45 किलोग्राम वर्ग में कपिल दूसरे स्थान पर रहे।