शूटिंग में सूर्यांश-अपर्णा को मिला पहला स्थान
शिमला : अंतरराष्ट्रीय शिमला ग्रीष्मोत्सव के अवसर पर इंदिरा गांधी खेल परिसर में शिमला के निजी एवं सरकारी स्कूलों की शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। इसके तहत 10 मीटर एयर पिस्टल लडक़ों की स्पर्धा में दयानंद पब्लिक स्कूल के सूर्यांश शर्मा ने स्वर्ण तथा डी.ए.वी. न्यू शिमला के मृदुल को रजत पदक मिला। लड़कियों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में दयानंद स्कूल की अपर्णा चंदेल को स्वर्ण तथा लॉरेटो कॉन्वेंट स्कूल की ईशा ठाकुर को रजत पदक मिला। इसी तरह लडक़ों की 10 मीटर एयर राइफल में अभिजय नागल को स्वर्ण तथा डी.ए.वी. न्यू शिमला के सोमिल नेगी को रजत तथा लड़कियों की स्पर्धा में समयिका सिंह चौहान को स्वर्ण तथा भाव्या सिंह जमवाल को रजत पदक मिला। अंतरराष्ट्रीय शिमला ग्रीष्मोत्सव की दूसरी संध्या शूटिंग प्रतियोगिता के पहले व दूसरे स्थान पर रहे विजेताओं को रिज मैदान पर सम्मानित किया गया।