ढली स्कूल में एन.सी.सी. कैटेड ने निकाली जागरुकता रैली
शिमला : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ढली में पर्यावरण दिवस के अवसर एन.सी.सी. कैटेड की तरफ से जागरुकता रैली निकाली गई। एन.सी.सी. सहायक अधिकारी पूनम ठाकुर ने यहां जारी बयान में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर स्कूल में पेंटिंग, नारा लेखन व वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। उन्होंने कहा कि विभिन्न आयोजनों के माध्यम से स्कूली बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरुक रहने की सलाह दी गई। उन्होंने कहा कि यदि पर्यावरण साफ रहेगा, तो इससे प्राकृतिक संतुलन भी बना रहेगा। उन्होंने कहा कि स्कूल स्तर पर इसके अलावा भी समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है।