6 जून से हमीरपुर में सत्ता-संगठन से जुड़े विषयों पर मंथन करेगी भाजपा

शिमला : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शिमला दौरे के बाद भाजपा 6 व 7 जून को सत्ता-संगठन से जुड़े विषयों पर हमीरपुर में मंथन करेगी। इसके तहत 6 जून को प्रदेश भाजपा पदाधिकारियों की बैठक होगी तथा 7 जून को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होगी। भाजपा के इस मंथन में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप, पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण व युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, प्रदेश भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना एवं सह प्रभारी संजय टंडन सहित अन्य नेता भाग लेंगे। इस दौरान संगठन को चुस्त-दुरुस्त करने तथा आगामी विधानसभा चुनाव से जुड़े विषयों को लेकर चर्चा होगी। यानि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के धर्मशाला आगमन से पहले भाजपा सत्ता-संगठन से जुड़े विषयों पर चर्चा करेगी। हमीरपुर में होने वाली भाजपा प्रदेश पदाधिकारी व कार्यसमिति बैठक की तैयारियों को लेकर बुधवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में भी पार्टी पदाधिकारियों की बैठक हुई। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शिमला के बाद 16 व 17 जून को धर्मशाला आने का कार्यक्रम बन रहा है। यहां पर वह मुख्य सचिवों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इस सम्मेलन के आयोजन को लेकर सरकारी स्तर पर अलग से तैयारियां की जा रही है। इसी दौरान युवा मोर्चा का सम्मेलन भी धर्मशाला में आयोजित किया जा सकता है, लेकिन इसको लेकर अभी अंतिम निर्णय नहीं हो पाया है। यदि युवा मोर्चा का यह सम्मेलन होता है, तो प्रधानमंत्री इसमें भी भाग ले सकते हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री के आगामी समय में प्रदेश के अन्य हिस्सों में दौरा करने का कार्यक्रम भी है। साथ ही केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह और नितिन गडकरी सहित अन्य नेता जल्द प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों का दौरा करने वाले हैं।