December 17, 2024

शिमला से देश के 9.50 करोड़ किसानों को 21,000/- करोड़ ट्रांसफर करेंगे मोदी

Spread the love

शिमला : हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला 31 मई को ऐतिहासिक स मेलन की साक्षी बनेगी। प्रधानमंत्री 31 मई को शिमला के रिज से गरीब कल्याण सम्मेलन को संबोधित करेंगे। केंद्र सरकार के 8 साल का कार्यकाल पूरा होने पर शिमला में होने वाले कार्यक्रम को गरीब कल्याण सम्मेलन का नाम दिया गया है।
शिमला के ऐतिहासिक रिज पर स मेलन पौने 10 बजे शुरू होगा। प्रधानमंत्री रिज से देश के करीब साढ़े 9 करोड़ किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान स मान निधि की 21 हजार करोड़ की रकम सीधे ट्रांसफर करेंगे। यह राशि किसान स मान निधि की 11वीं किश्त होगी।
रिज मैदान से प्रधानमंत्री देश के सभी राज्यों की राजधानियों, जिलों व किसान विकास केंद्रों (केवीके) में मौजूद केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद करेंगे। किसानों के साथ-साथ वह आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री अन्न योजना के साथ-साथ अन्य योजनाओं के करोड़ों लोगों से संवाद करेंगे। शिमला में होने वाला अब तक का यह पीएम का सबसे बड़ा कार्यक्रम होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *