December 17, 2024

नरेंद्र बरागटा के आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाने का सपना होगा साकार : चेतन

Spread the love

शिमला : चेतन बरागटा ने कहा है कि वह जुब्बल-कोटखाई को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाने के पूर्व मंत्री नरेंद्र बरागटा के सपने को साकार करना चाहते हैं। उन्होंने यह बात अपनी जन विश्वास आभार यात्रा के दौरान घयाल क्षेत्र के बगाहर, क्यारी, पनोग और बलसन क्षेत्र के प्रेमनगर, महासू व बेडर बूथों पर जाकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठकों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नरेंद्र बरागटा की तरफ से लिखे अंतिम पत्र पर संज्ञान लेते हुए खड़ापत्थर व जुब्बल-कोटखाई में एस.डी.एम. कार्यालय तथा कोटखाई में बी.डी.ओ. कार्यालय के साथ नावर में अग्निशमन केंद्र और कलबोग में उपतहसील खोलने की घोषणा करके इसको धरातल पर उतारा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से बागवानों को उद्यान विभाग की तरफ से सब्सिडी पर उत्पाद दिए जाने का फिर से आग्रह किया जाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि मुख्यमंत्री बागवानों की इस मांग को जरुर पूरा करेंगे। उनके साथ इस दौरान गोपाल जबेइक, अनिल कालटा, रजनी चौहान, दुर्मा चौहान,चेतन कडैईक, शीतल चौहान, अर्पित, मंजीत चौहान, राज नेगी, दलीप जस्टा, मोहिंद्र चौहान, रविंद्र कडैईक व प्रभु दयाल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *