प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों को लेकर मंत्रिमंडल में होगी चर्चा
शिमला : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में 26 मई को होने वाली मंत्रिमंडल बैठक में प्रधानमंत्री की शिमला रैली की तैयारियों को लेकर चर्चा होने की संभावना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 8 साल पूरा होने के अवसर पर आयोजित की जाने वाली यह रैली ऐतिहासिक होगी, क्योंकि इससे देश के 17 लाख लोगों से संवाद होगा। इसी दिन प्रधानमंत्री सभी मुख्यमंत्रियों, केंद्रीय मंत्रियों एवं सांसदों से संवाद करने वाले है। इस अवसर पर प्रदेश सरकार के मंत्री एवं निर्वाचित प्रतिनिधि 11 जिलों मौजूद रहेंगे। ऐसे में शिमला में इस बड़े आयोजन को देखते हुए मंत्रिमंडल में अलग से चर्चा होने की पूरी संभावना है। विभिन्न विभागों में खाली पद भरने एवं सृजित करने के अलावा मुख्यमंत्री की तरफ से प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर की गई घोषणाओं पर भी मंत्रिमंडल में मोहर लगेगी। मुख्यमंत्री की तरफ से की जा रही ऐसी घोषणाओं पर अधिकतर बैठकों में चरणबद्ध से स्वीकृति प्रदान की जा रही है। वित्त विभाग से मंजूरी मिलने की स्थिति में बैठक में यूनिवर्सिटी व कॉलेज शिक्षकों को यू.जी.सी. स्केल देने के विषय पर चर्चा हो सकती है। इसको लेकर शिक्षक आंदोलन कर रहे हैं। बैठक में विभागों की तरफ से लाए जाने वाले प्रस्तावों के आधार पर सरकार की तरफ से बड़ी घोषणा की जा सकती है। विशेषकर स्वास्थ्य विभाग से जुड़े मामलों को लेकर कोई निर्णय लिया जा सकता है। इसके अलावा बजट में की गई घोषणाओं को भी स्वीकृति प्रदान की जा सकती है।