पैट्रोल-डीजल के कम हुए दाम
शिमला : देश में पैट्रोल-डीजल के दाम केंद्र सरकार की ओर से एक्साइज ड्यूटी कम करने से गिरे हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि पैट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाने से लोगों को राहत मिलेगी। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया। इसके अलावा उज्ज्वला योजना लाभर्थियों को रसोई गैस सिलैंडर में 200 रुपए की सब्सिडी देने से हिमाचल प्रदेश में 1.37 लाख से अधिक परिवारों को राहत मिलेगी।