कैप्टन जे.एम. पठानिया ने मांगी समय पूर्व स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति
शिमला : वर्ष, 2008 बैच के आई.ए.एस. अधिकारी कैप्टन जे.एम. पठानिया ने समय पूर्व स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति मांगी है। वह अगले साल मई में सेवानिवृत्त होने थे। मौजूदा समय में उनके पास एम.डी. एग्रो इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन का जिम्मा है। उनकी तरफ से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन किए जाने के बाद अब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से इसकी अनुमति मिलना बाकी है। ऐसे सरकार उनको अगस्त माह से सेवानिवृत्त कर सकती है। कैप्टन जे.एम. पठानिया सेना से 5 साल तक सेवाएं दी। इसके बाद वर्ष, 1997 में हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा के अधिकारी बने तथा बाद में पदोन्नत होकर वर्ष, 2008 बैच के आई.ए.एस. अधिकारी बने। इस तरह कैप्टन जे.एम. पठानिया ने 25 साल तक सरकारी सेवा में विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दी।