धर्मशाला विधानसभा घटनाक्रम के बाद अंतरराज्यीय सीमा व बैरियर सील
शिमला : धर्मशाला विधानसभा परिसर के बाहर राष्ट्र विरोधी ताकतों द्वारा विवादित झंडों को लगाए जाने का मामला सामने आने के बाद हिमाचल प्रदेश की दूसरे राज्यों के साथ लगने वाली सीमा एवं बैरियरों को सील कर दिया गया है। डी.जी.पी. संजय कुंडू की तरफ से इस बारे बाकायदा लिखित आदेश जारी किए गए हैं। इस तरह पूरा हिमाचल प्रदेश हाई अलटर्ट पर है तथा प्रमुख स्थानों पर बंब निरोधक दस्ते एवं क्यू.आर.टी. को तैनात कर दिया गया है। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, बांध, बैंक, सरकारी भवन एवं प्रमुख स्थानों पर पुलिस की पैट्रोङ्क्षलग को बढ़ा दिया गया है तथा संदिग्ध लोगों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। प्रदेश के प्रमुख स्थानों पर पर्यटकों की आवाजाही को ध्यान में रखते हुएहोटल एवं सरायं में निगरानी रखने को कहा गया है। इस तरह प्रदेश के उन सभी स्थानों एवं शहरों में सुरक्षा घेरे को बढ़ा दिया गया है, जहां पर किसी भी कारण से भीड़ एकत्र होती है। इसमें धार्मिक स्थल एवं शिक्षण संस्थानों के साथ सरकारी कार्यालयों पर सुरक्षा की दृष्टि से सभी प्रभावी पग उठाए जा रहे हैं।