निजी क्षेत्र में 10 हजार लोगों को मिलेंगे रोजगार के अवसर
शिमला: हिमाचल प्रदेश में जल्द निजी क्षेत्र में 10 हजार लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जाएंगे। इसके तहत चयनित एन.जी.ओ. के माध्यम से प्रदेश में रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा तथा कैंपस इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे। इससे न केवल हिमाचल प्रदेश बल्कि देश-विदेश में भी रोजगार के अवसर उपलब्ध होने की संभावना है। इस उद्देश्य से यहां इलैक्ट्रानिक कॉरपोरेशन की महत्वपूर्ण बैठक यहां आयोजित की गई। बैठक में चयनित एन.जी.ओ. के माध्यम से प्रस्तुति दी गई, जिसमें बताया गया कि किस प्रकार राज्य के डिग्री, डिप्लोमा एवं आई.टी.आई. का प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जा सकते हैं। इस प्रस्तुति के आधार पर चयनित एन.जी.ओ. को 15 दिन के भीतर रोजगार उपलब्ध करवाने की जानकारी देने को कहा गया है। हालांकि सरकार के पास कुछ एन.जी.ओ. के माध्यम से ऐसे कई प्रस्ताव मिल चुके हैं, जिनकी पड़ताल करने के बाद इस दिशा में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए डिग्री, डिप्लोमाधारक और आई.टी.आई. करने वालों पर फोकस किया गया है। ऐसे में उद्योगों एवं बड़ी कंपनियों में मांग के अनुरुप रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जाएंगे। कुछ विदेशी कंपनियों की तरफ से भी प्रशिक्षित युवाओं की मांग आ रही है, जिसमें युवाओं को रोजगार मिल सकता है।
आई.टी. एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री डा. रामलाल मारकंडा ने बताया कि इलैक्ट्रानिक कॉरपोरेशन की बैठक में इस विषय को लेकर चर्चा हुई है कि कैसे निजी क्षेत्र में प्रशिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार चयनित एन.जी.ओ. के माध्यम से निजी क्षेत्र में 10 हजार प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने की दिशा में आगे बढ़ रही है।