कांग्रेस के बड़े नेता हमारे संपर्क में : जयराम

शिमला : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि हिमाचल कांग्रेस के बड़े नेता भाजपा के संपर्क में है। ऐसे में कई बड़े नेता भाजपा में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में इन दिनों बड़ी उथल-पुथल का दौर चल रहा है। इस कारण कांग्रेस के कई बड़े नेता प्रदेश अध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह में भी शामिल नहीं हुए। जयराम ठाकुर यहां पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने 4-4 कार्यकारी अध्यक्ष बनाकर मजाक बनाकर रख दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने नेताओं को पद का लालच देकर एकजुट करने का प्रयास कर रही है, लेकिन सत्ता में आने के लिए पद बांटने की बजाए जनता के बीच जाकर काम करना पड़ता है। पड़ौसी राज्य में आतंकियों को गिरफ्तार करने और उनके पास से बड़े स्तर पर हथियार बरामद करने की घटना को लेकर पूछे गए प्रश्न के उत्तर में कहा कि सरकार इसको लेकर सतर्क है। इसके लिए प्रदेश स्तर पर सभी एहतियाती पग उठाए गए हैं। उन्होंने एक अन्य प्रश्न के उत्तर में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जल्द प्रदेश का दौरा करने का कार्यक्रम बन रहा है तथा इस बारे सरकार की तरफ से अलग से जानकारी दी जाएगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि राज्य सरकार ने सरकारी व निजी स्तर पर रोजगार उपलब्ध करवाने के पर्याप्त अवसर उपलब्ध करवाए हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष के जो नेता हिमाचल प्रदेश में बेरोजगारी बढऩे की बात कहते हैं, उनको यह जानकारी होनी चाहिए कि कांग्रेस शासित राज्यों में इसकी क्या हालत है। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल की प्रत्येक बैठक में खाली पदों को भरने का निर्णय लिया जा रहा है