18 को हो सकती है मंत्रिमंडल बैठक
शिमला : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में 18 अप्रैल को मंत्रिमंडल बैठक हो सकती है। बैठक में कर्मचारियों से जुड़े मसलों एवं चंबा में हिमाचल दिवस के अवसर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की तरफ से की जाने वाली घोषणाओं पर भी स्वीकृति की मोहर लग सकती है। इसके अलावा विभिन्न विभागों से जुड़े प्रस्तावों एवं खाली पदों को भरने व सृजित करने का निर्णय लिया जा सकता है।