कांग्रेस ने हिमाचल का हक छीना तो भाजपा ने उसे वापस दिलाया : नड्डा
शिमला अभिनन्दन समारोह में बोले राष्ट्रीय अध्यक्ष
शिमला: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस पार्टी ने सत्ता में रहते हुए हिमाचल प्रदेश के हक को छीना है। उन्होंने कहा कि जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, तो हिमाचल प्रदेश से विशेष श्रेणी के दर्जे को छीन लिया। इतना ही नहीं अटल बिहारी वाजपेयी की तरफ से दिए गए विशेष औद्योगिक पैकेज को भी कांग्रेस ने राज्य से छीना। इसके बाद जब केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनी तो दलगत राजनीति से ऊपर उठते हुए प्रदेश में वीरभद्र ङ्क्षसह सरकार के समय विशेष श्रेणी के दर्जे को बहाल किया गया, जिससे केंद्र प्रायोजित योजनाओं में 90:10 के अनुपात से वित्तीय मदद मिलना संभव हो पाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजनीतिक संस्कृति को बदला है, जिसका मतलब यह है कि जो कहा है, उसे करके दिखाया है। उन्होंने कहा कि मैं और अनुराग ठाकुर केंद्र सरकार में हिमाचल प्रदेश के 2 वकील है, जो लगातार प्रदेश हित की पैरवी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह पूरी ताकत से प्रदेश को बल्क ड्रग फार्मा पार्क उपलब्ध करवाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वर्ष यानि 2022 में प्रदेश को बिलासपुर में 1,400 करोड़ रुपए से बन रहे एम्स को समर्पित करेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र ने प्रदेश को 9 फूड पार्क, मैडीकल डिवाइस पार्क, लेवल-थ्री ट्रामा सैंटर, 6 ट्रामा सैंटर, चंबा, हमीरपुर व नाहन जैसी जगह पर मैडीकल कॉलेजों को देने के अलावा पूर्व सरकार के समय में बंद पड़े अटल टनल रोहतांग के कार्य पूरा करके पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के सपने को साकार किया। इसी तरह कौल डैम प्रोजैक्ट का कार्य एवं अन्य पॉवर प्रोजैक्टों पर वर्तमान सरकार के कार्यकाल में काम आगे बढ़ पाया है।
जयराम शरीफ आदमी, बोलने में कम और काम करने पर अधिक ध्यान देते हैं
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि जयराम ठाकुर शरीफ आदमी है तथा वह बोलने में कम और काम करने पर अधिक ध्यान देते हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की तरफ से किए गए कार्यों को जनता के बीच में ले जाने की आवश्यकता है, ताकि उसे सच्चाई का पता चल सके। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से किए गए कार्यों को बताने में संकोच नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कालका-शिमला, मनाली-कीरतपुर और शिमला-धर्मशाला जैसे फोरलेन प्रोजैक्टों पर काम शुरू हुआ है। इसके अलावा सरकार की तरफ से किए गए कार्यों की फेहरिस्त लंबी है, जिसें जनता को बताना जरुरी है।
पंजाब-हरियाणा में हो गया सूपड़ा साफ
जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के हितों की अनदेखी करने वालों का पंजाब और हरियाणा में सूपड़ा साफ हो गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने काम किया और इसी काम की बदौलत हिमाचल प्रदेश व गुजरात की सत्ता में वापसी करेगी।
कोरोना आने पर उसके प्रति समर्पित हो गई सरकार
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जब कोरोना आया तो केंद्र सरकार उसके प्रति समर्पित हो गई। उन्होंने कहा कि आज यूरोप में जहां फिर से कोरोना पांव पसार रहा है, वह देश में 185 करोड़ लोगों को वैक्सीन की 2 डोज लगने के बाद लोग खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। इसमें हिमाचल सरकार ने दोनों डोज पहले लगाकर बाजी मारी है।
नड्डा ने और क्या कहा
-उत्तर प्रदेश में जिन्ना का जिन्न ढंूढने वालों का सूपड़ा साफ हो गया
-यूक्रेन से 23 हजार बच्चों को सुरक्षित लाए, जिसमें 436 हिमाचली
-भाजपा के पास नेता, नीति एवं नेतृत्व, कांग्रेस में इन तीनों की कमी
-4 राज्यों में जीत के कई नए रिकार्ड बने, परिवारवाद पर भारी पड़ा विकासवाद
-भाजपा निरंतर काम करने वाली पार्टी, नहीं सताता चुनावी खौफ
-पुलवामा की घटना के बाद एयर स्ट्राइक करके दिया माकूल जवाब