आपका मुकाबला जमाई के साथ है, थोड़ी तो संवेदना रखो : जयराम
शिमला : हिमाचल प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस विधायक डा. धनीराम शांडिल ने अपने विधानसभा क्षेत्र में विधायक प्राथमिकता के तहत मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की तरफ से किए गए ऑनलाइन शिलान्यास का फिर से शिलान्यास किए जाने का मामला उठाया। उन्होंने विशेष उल्लेख के तहत यह मामला उठाते हुए सरकार से भविष्य में इस तरह के कार्यक्रमों पर रोक लगाने की मांग की। उन्होंने कहा कि यह अजीब बात है कि ऐसे कार्यक्रमों को लेकर बाकायदा फिर से कार्ड बांटे गए, जिससे जनता में आक्रोश है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस दौरान कटाक्ष करते हुए कहा कि आपका मुकाबला तो अपने जमाई के साथ है, थोड़ी तो संवेदना रखो। उन्होंने कहा कि जमाई तो बेटे के बराबर होता है। उन्होंने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि जहां पर पहले शिलान्यास किए गए हैं, वहां पर फिर से पट्टिका न लगे। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रथा पूर्व सरकार के समय में शुरू की गई है तथा विपक्ष में रहते हुए उनके साथ भी ऐसा होता रहा है।