हाटी को जनजातीय का दर्जा दिलाने की दिशा में सार्थक प्रयास जारी : जयराम

Spread the love

शिमला : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि सिरमौर जिला के हाटी समुदाय को जनजातीय क्षेत्र का दर्जा दिलाने के लिए राज्य सरकार की तरफ से सार्थक प्रयास जारी है। उन्होंने कहा कि केंद्र में गृह मंत्री रहते हुए इस विषय को लेकर राजनाथ ङ्क्षसह से विस्तृत चर्चा हुई थी। इसके बाद भी केंद्र सरकार के साथ अलग-अलग स्तर पर इस मामले को तथ्यों के साथ उठाया गया है। उन्होंने कहा कि शिलाई, श्री रेणुका जी और पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के हिस्से से ऐसी मांग उठ रही है। इसे देखते हुए सरकार ने एथनोग्राफी रिपोर्ट के साथ मामले को नए सिरे से उठाया है। उन्होंने कहा कि यदि पूर्व सरकार के समय में इस दिशा में गंभीर प्रयास किए गए होते, तो यह मामला अब तक सुलझ जाता। जयराम ठाकुर ने विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक हर्षवर्धन चौहान और विनय कुमार की ओर से पूछे गए प्रश्न के उत्तर में हस्तक्षेप करते हुए यह जानकारी दी। कांग्रेस विधायकों का कहना था कि उतराखंड के ट्रांसगिरि क्षेत्र की तरह हिमाचल प्रदेश के हाटी समुदाय को भी जनजातीय का दर्जा मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह ज्वलंत मुद्दा है, जिसकी अनदेखी नहीं की जानी चाहिए। जनजातीय मामलों के मंत्री डा. रामलाल मारकंडा ने कहा कि राज्य सरकार ने अलग-अलग समय में 14 बार पत्र व्यवहार करके इस मामले को उठाया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने इस विषय में केंद्रीय नेताओं से भी बात की है। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार के समय में इस मामले को गलत तरीके से पेश किया गया, जिससे यह मांग दबकर रह गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *