लंबे समय के बाद जेबीटी कमीशन का इंतजार खत्म हुआ, अभ्यर्थियों में बंधी नौकरी की आस
शिमला : हिमाचल प्रदेश के जेबीटी/डीएलएड बेरोजगार संघ ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर और शिक्षक महासंघ के प्रांत मंत्री डॉ मामराज पुंडीर का आभार व्यक्त किया है। प्रदेश में आखिर लगभग 4 साल के बाद कमीशन के रिजल्ट की प्रक्रिया शुरू हुई है। इसके लिए 40,000 हज़ार जेबीटी/डीएलएड प्रशिक्षु लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। जेबीटी/डीएलएड बेरोजगार संघ के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक ठाकुर, प्रदेश उपाध्यक्ष गुलाब ठाकुर, सचिव मोहित ठाकुर व प्रदेश कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने इसके लिए सरकार का आभार जताया किया है। उनका कहना है कि जल्द उन्हें जेबीटी पदों को भरने की प्रकिया पूरी की जाए व हमीरपुर चयन बोर्ड को निर्देश दिए जाएं कि जब तक पात्र जेबीटी 1:3 के अनुपात से पूर्ण नहीं होते, तब तक प्रतीक्षा सूची जारी रखी जाए। नए कमीशन की नोटिफिकेशन पुराने आर.एंड.पी. रूल्स से जारी की जाए, जिससे जेबीटी के सभी छात्रों को राहत मिल सके। संघ ने आग्रह किया कि जल्द बैचवाइज भर्ती का परिणाम भी घोषित किया जाए, ताकि लंबे समय से इंतजार कर रहे बेरोजगार अध्यापकों को राहत मिल सके। उनका कहना है कि पिछले 4 सालों से जेबीटी के छात्र काफी परेशान थे। संघ ने सरकार से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द भर्ती की प्रक्रिया को पूरा किया जाए।