बुजुर्गों के अधिकार, समस्याएं व स्वास्थ्य को लेकर शिविर आयोजित
शिमला : राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की ओर से शिमला में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। 7 दिन तक चले इस प्रशिक्षण शिविर में 40 बुजुर्गों ने हिस्सा लिया, जिसमें वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार, उनको आने वाली समस्याएं और स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी दी गई। इतना ही नहीं आत्मनिर्भर रहने के लिए बुजुर्ग क्या कार्य कर सकते हैं, इसको लेकर भी विकल्प सुझाए गए। शिविर में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के एग्जीक्यूटिव कुशाल सिंह और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल शर्मा ने भी अपने विचार साझा किए। इस शिविर में बुजुर्गों को आजीविका कमाने के संसाधनों और स्वयं सहायता समूहों की भूमिका पर प्रकाश डाला गया। इस दौरान मशोबरा और टुटू ब्लॉक से आए हुए बुजुर्गों ने अपनी समस्याओं से भी अवगत करवाया तथा यह भी बताया कि वह किस क्षेत्र में बेहतर कार्य कर सकते हैं। उनका कहना था राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की ओर से संचालित विभिन्न योजनाएं बुजुर्गों वह महिलाओं के लिए कारगर साबित हुई है। इससे उनकी सामाजिक व आर्थिक स्थिति में सुधार आया है और वह आत्मनिर्भर हुए हैं। इतना ही नहीं उनकी परिवार व समाज में भी अलग पहचान बनी है।