स्वास्थ्य और समाज सेवा से जुड़े लोग सम्मानित
नई दिल्ली : समाज सेवा ही सच्चा धर्म है, इस युक्ति को चरितार्थ किया है गैर राजनीतिक संस्था हिम सामाजिक संगठन दिल्ली ने। विगत 2 वर्षों के दौरान संगठन में इस वैश्विक महामारी में अपने दो संस्थापक सदस्यों को खोने के पश्चात भी अपनी सेवाएं निरंतर जारी रखी। कोरोना की तीसरी लहर खत्म होने पर संगठन ने कोरोना काल में समाजिक कार्यो में बढ़-चढ़कर कार्य किया उनका सम्मान किया जिन में हेल्थ वर्कर समाजसेवी, प्रेस मीडिया व रेड क्रॉस जैसी संस्था के योद्धा सम्मिलित है। सम्मान स्वरूप हिमाचल की शान टोपी और शॉल उड़ाकर सम्मान किया। संगठन के महासचिव कुलवंत सिंह राणा ने बताया की संस्था ने कई मोर्चों पर एक साथ कार्य कर समाज सेवा की अनूठी मिसाल पेश की इनमें जरूरतमंदों को राशन किट उपलब्ध कराना उपचाराधीन मरीजों को ब्लड की व्यवस्था करना और घर में इलाज करा रहे मरीजों को ऑक्सीजन concentrator का प्रबंध करना प्रमुख है। इस अवसर पर संगठन के चेयरमैन रविंद्र कुमार शर्मा और प्रधान संजीव शर्मा ने कहा की क़ोरोना की तीसरी लहर कमजोर पड़ने पर जहां सरकारी एजेंसियों ने राहत की सास ली है वही आम जनमानस भी निराशा भरे माहौल से उभर कर अपने काम धंधे में फिर से जुट गया है। हमें खुशी है की हमारे क़ोरोना योद्धाओं ने महामारी से जंग जीत ली है।