NIA ने हिमाचल के IPS अधिकारी को किया गिरफ्तार

Spread the love

शिमला : एनआईए ने हिमाचल काडर के आईपीएस अधिकारी अरविन्द दिग्विजय नेगी को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक नेगी को नेशनल इनवेस्टिंग ऐजेंसी की टीम ने शिमला से गिरफ्तार किया। नेगी हिमाचल काडर के आईपीएस अधिकारी हैं। वह सालों तक एनआईए मेें सेवाएं दे चुके हैं। नेगी पर पाकिस्तानी संगठन लश्कर-ए-ताइबा के ओवर ग्राउंड वर्करों के साथ सूचनाओं का आदान-प्रदान करने व पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई को सूचनाएं देने का आरोप हैं। एनआईए ने बीते साल 6 नवंबर को उनके खिलाफ मामला दर्ज किया था। इस मामले में पहले ही कुछ गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। 6 नवंबर, 2021 को मामला दर्ज होने के बाद एनआईए ने 22 नवंबर को किन्नौर स्थित उवनके आवास पर छापेमारी की थी। इसके अलावा कुछ और जगहों पर भी छापेमारी की गई। कई इलेक्ट्रोनिक गजेट्स को एनआईए ने अपने कब्जे में लिया। इसके बाद उनसे पूछताछ भी की गई। एनआईए ने शुक्रवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *