3 कंपनियों ने 52 लोगों को दिया रोजगार
शिमला : आई.टी.आई. मशोबरा में क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय शिमला के सहयोग से 3 कंपनियों इंडो फार्म इक्युपमैंट लिमिटेड बद्दी, जेंडराएड एस.आर. सोलुशन लिमिटेड नोएडा और लीवगार्ड बैटरीज प्राइवेट लिमिटेड बद्दी की ओर से लिए गए साक्षात्कार में 52 युवाओं का चयन किया गया है। आई.टी.आई. प्रिंसिपल गुलाब सिंह ठाकुर ने यहां जारी बयान में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बद्दी की दोनों कंपनियों की ओर से क्रमश: 10-10 और नोएडा की कंपनी की ओर से 32 युवाओं का चयन किया गया है। उन्होंने कहा कि साक्षात्कार देने के लिए आई.टी.आई. में 79 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जिसमें से 52 का चयन किया गया।