कॉलेजों में शुरू होगा इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स
शिमला : कॉलेजों में अब पाठ्यक्रमों की पुस्तकों को पढ़ाए जाने के अलावा इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स की कक्षाएं भी शुरू होगी। कौशल विकास निगम के माध्यम से इसके लिए कंपनियों को जिम्मा सौंपा जाएगा। इस कड़ी के तहत अब तक 97 ऐसी कंपनियों ने आवेदन किया है, जिन्हें जल्द ही निश्चित प्रक्रिया के तहत सेवाएं देने वाली कंपनी को शार्ट लिस्ट किया जाएगा। पहले चरण में प्रदेश के 50 कॉलेजों में इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स को चलाया जाएगा, जिसमें 5,000 विद्यार्थियों को अंग्रेजी भाषा को बोलना सिखाया जाएगा। कौशल विकास निगम ने इसके लिए 3.50 करोड़ रुपए का एक प्रोजैक्ट तैयार किया है। इस प्रोजैक्ट के अनुसार ही कंपनी के माध्यम से इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स के लिए सेवाएं ली जाएगी।