आईसीएमआर की कोविड-19 को लेकर नई गाइड लाइन जारी
शिमला : अाईसीएमअार ने काेराेना जांच काे लेकर नई गाइडलाइन जारी कर दी है। इसके तहत अब स्वास्थ्य विभाग लक्षण रहित लाेगाें के काेराेना जांच नहीं करेगा। इसके अलावा अगर काेई व्यक्ति काेराेना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में अाता है लेकिन उसमें काेराेना के लक्षण नहीं दिखते है ताे उस व्यक्ति की भी अब काेराेना जांच नहीं की जाएगी। इसके अलावा गर्भवती महिला में प्रसव के लिए अस्पताल में भर्ती हाेती है ताे सर्जिकल या गैर-सर्जिकल इनवेसिव प्रक्रियाओं से गुजरने वाले स्पर्शोन्मुख रोगियों का परीक्षण तब तक नहीं किया जाएगा जब तक कि लक्षण विकसित न होंगे। इसके अलावा विदेश यात्रा करने वाले व्यक्तियों या भारतीय हवाई अड्डों,पर पहुंचने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को निर्धारित दिशानिर्देशों के अनुसार काेविड वायरस के लिए रेंडमली परीक्षण किया जा सकता है। प्रदेश में 60 साल से अधिक अायुवाले बजुर्गाें, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, पुरानी फेफड़े या गुर्दे की बीमारी, मोटापा आदि जैसे सह-रुग्णता वाले व्यक्तियों में संक्रमण का शीघ्र पता लगाने के लिए काेराेना की जांच की जाएगी ताकि उन्हें समय पर स्वास्थ्य देखभाल उपलब्ध कराई जा सके। बिना किसी लक्षण वाले व्यक्तियों काेराेना संक्रमण की पुष्टि मामलाें वाले व्यक्ति के संपर्क में आने की कोई आवश्यकता नहीं है, जब तक कि उम्र या सह-रुग्णता के आधार पर उच्च जोखिम के रूप में पहचान नहीं की जाती है। उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन दिशानिर्देशों के अनुसार डिस्चार्ज किए गए मरीजों और डिस्चार्ज पॉलिसी के अनुसार काेविड-19 सुविधा से डिस्चार्ज किए गए रोगियों या अंतर-राज्यीय घरेलू यात्रा करने वाले व्यक्तियों को काेविड जाचं की जरुरत नही है।