January 10, 2025

सदन के संचालन में सहयोग दें पक्ष-विपक्ष : परमार

Spread the love

शिमला : 23 फरवरी से शुरू होने जा रहे विधानसभा के बजट सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने विपक्ष से अपील करते हुए कहा कि वे सदन को चलाने में सहयोग करेंगे और विधानसभा की परंपरा को बनाए रखेंगे ऐसी उन्हेें पूरी उम्मीद है। उन्होंने कहा सदस्यों की बात को सुना जाएगा और सबको बोलने का अवसर प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल की परंपरा रही है कि पक्ष व विपक्ष सौहार्दपूर्ण पर्यावरण में अपनी परंपराओं का निर्वहन करते हैं, जिसे सभी सदस्य बनाए रखेंगे। उन्होंने कहा कि इस बार कोरोना के मध्यनजर कोरोना प्रोटोकॉल पूरा ध्यान रखा जाएगा। 13वीं विधानसभा का यह 14वां बजट सत्र होगा, जिसमें कुल 16 बैठकें होंगी। सत्र का शुभारंभ सुबह 11 बजे प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के अभिभाषण से होगा। विधानसभा के सदस्य रहे कश्मीर लाल जोशी व चमन गाचली के निधन पर शोकोदगार प्रस्तुत किए जाएंगे। 4 मार्च को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर वित्तीय वर्ष 2022-23 का बजट प्रस्तुत करेंगे। वहीं इस सत्र के दौरान 3 व 10 मार्च को गैर सरकारी कार्य दिवस के लिए निर्धारित किया गया है। 22 फरवरी को सर्वदलीय बैठक का आयोजन भी किया जाएगा। इस सत्र के दौरान 26 फरवरी तथा मार्च को शनिवार के दिन भी सत्र का आयोजन किया जाएगा। सत्र की तैयारियों के दृष्टिगत बीते रोज प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया था, जिसमें सत्र के आयोजन में की जाने वाली तैयारियों, सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करना आदि विषयों पर चर्चा की गई है व उचित दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। विधानसभा सत्र के दौरान पुख्ता सुरक्षा प्रबंध किए गए है, जिसमें लगभग 480 के करीब पुसिल जवानों की तैनाती की गई है। वहीं मैडीकल की सुविधा भी अलग से करवाई गई है। एक एम्बुलैंस की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा पूरी विधानसभा में किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न घटे इसके लिए इस बार ड्रोन से भी नजर रखी जाएंगी। वहीं कुछ लोग जो रैली प्रदर्शन करना चाहेंगे उनके लिए सिसिल होटल के समीप करने की अनुमति रहेगी। इसके अलावा विधान सभा में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। उन्होंने कहा दर्शक दीर्धा में बैठनें के लिए 50 प्रतिशत क्षमता के साथ पास जारी किए जाएंगे।
ज्यादातर प्रश्न विकास की योजनाओं को लेकर
उन्होंने यह भी बताया कि पहली मार्च तक विधायक अपने प्रश्न दे सकते हैं। इस सत्र के लिए 490 तांराकित प्रश्नों जिसमें 306 ऑनलाईन व 184 ऑफलाईन तथा 202 अतांराकित प्रश्नों जिसमें 83 ऑनलाईन व 119 ऑफलाईन सूचनाएं प्राप्त हुई है, जिसमें से अधिकतर प्रश्न सरकार कार्रवाई हेतू प्रेसित कर दिए गए है। उन्होंने कहा इस बार ज्यादातर प्रश्ना विकासात्क योजनाओं को लेकर पूछ गए है, जिसमें सडक़ों की स्थिति व डी.पी.आर., प्रदेश में महाविद्याल, स्कूलों, स्वास्थ्य संस्थानों, विभिन्न विभागों में रिक्त पदों, पर्यटन, उद्योग, पानी की समस्यों व युवाओं को बढ़ते नेश के रोकथाम जैसे मुद्दों को लेकर भी पूछे गए हैं।
इस बैठक में राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों में डी.के. यादव पुलिस महानिरिक्षक (प्रशासन) पुलिस विभाग हि.प्र., दिलजीत सिंह ठाकुर पुलिस महानिरिक्षक (गुप्तचर) पुलिस विभाग हि.प्र., अतिरिक्त जिलाधीश जिला शिमला शिवम प्रताप सिंह, आशीष कोहली आयुक्त नगर निगम शिमला, बेग राम कश्यप संयुक्त सचिव विधान सभा, लोकेश ठाकुर अधीक्षण अभियंता, भागमल ठाकुर पुलिस अधीक्षक गुप्तचर (सुरक्षा), विजय शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जिला शिमला सुरेखा चोपड़ा मुख्य चिकित्सा अधिकारी, विधान सभा अध्यक्ष के सचिव प्रकाश ठाकुर, हरदयाल भारद्वाज उप निदेशक विधान सभा, अनिल तनेजा (डी.जी.एम.) पर्यटन विकास निगम शिमला तथा अन्य कई विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *