आम आदमी पार्टी की बैठक का आयोजन
शिमला : शिमला स्थित प्रदेश आम आदमी पार्टी कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई। बैठक में पार्टी के शिमला शहरी लेबर प्रकोष्ठ के विभिन्न पदाधिकारियों को सदस्यता ग्रहण करवाई गई तथा प्रकोष्ठ की अध्यक्ष पद पर स्वाति की नियुक्ति की गई। प्रदेश प्रवक्ता एसएस जोगटा ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस दौरान वीरेंद्र वर्मा, विकास शर्मा,ज्ञान कंवर व संजीव वर्मा को अप प्रधान,जसमीत सिंह को सचिव, गौरव छाबड़ा को संयुक्त सचिव,सोम भाई को संगठन मंत्री,अमन,ग्रीवेंस,रेनू को कोषाध्यक्ष,अर्सलन को सोशल मीडिया प्रकोष्ठ में शामिल किया गया।इस अवसर पर उन्होंने पार्टी को सशक्त करने के लिए सभी से निष्ठा एवं कर्मठता से काम करने की शपथ दिलाई। बैठक की की खास बात यह रही कि शिमला शहर के नामी डॉक्टर बलविंदर सिंह ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर शिमला शहरी के युवा अध्यक्ष रिकी कुकरेजा,महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष मीरा, केवीएस की टीम के सदस्य उदय डोगरा, संगठन मंत्री संदीप ठाकुर,कसुमप्टी के प्रधान गोपाल वर्मा, संगीता शर्मा व खुशहाल ठाकुर सहित अन्य मौजूद रहे। इस दौरान करणी सेना शिमला के पूर्व अध्यक्ष व जिला के जुंगा कसुम्पटी निवासी साहिब सिंह चौहान ने भी पार्टी
की सदस्यता ग्रहण की।