ब्राक्टा से मिले एनपीएस कर्मचारी
शिमला : नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ विधायक के द्वारा कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य महासचिव भरत शर्मा की अध्यक्षता में विधायक मोहनलाल ब्रागटा से मिला व उनको पुरानी पेंशन बहाली को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर महिला विंग अध्यक्ष सुनीता मेहता,नारायण हिमराल महासचिव जिला शिमला, विजय वरिष्ठ उपाध्यक्ष जिला शिमला एवं धर्मपाल उपस्थित थे। विधायक मोहनलाल ब्राक्टा ने आश्वस्त किया कि वह पुरानी पेंशन बहाली हेतु बजट सत्र के दौरान मामले को उठाएंगे। राज्य महासचिव भरत शर्मा ने कहा धर्मशाला रैली के समय सरकार ने अधिसूचना जारी की थी कि जल्द पुरानी पेंशन बहाली हेतु कमेटी का गठन किया जाएगा, लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि अभी तक न तो 2009 की अधिसूचना हिमाचल प्रदेश में लागू की गई और न ही पुरानी पेंशन बहाली के लिए कमेटी का गठन किया गया है, जिससे कर्मचारियों में बहुत रोष है जिला महासचिव नारायण हिमराल एवं महिला विंग शिमला की अध्यक्ष सुनीता मेहता ने बताया कि जिला शिमला के सभी ब्लॉकों में सदस्यता अभियान तेजी से चलाया जा रहा है और 16 फरवरी को जिला शिमला की बैठक रखी गई है। इसमें राज्य द्वारा जारी निर्देशों अनुसार अगली रणनीति बनाई जाएगी l