January 10, 2025

14 फरवरी को मंत्रिमंडल बैठक

Spread the love

शिमला : हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी को ध्यान में रखते हुए 17 फरवरी छोटी कक्षाओं के लिए स्कूल खोले जा सकते हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में सोमवार यानि 14 फरवरी को होने वाली मंत्रिमंडल बैठक में इस पर मोहर लग सकती है। मौजूदा समय में नौंवी से बाहरवीं कक्षा के लिए स्कूलों को खोला गया है। अब 17 फरवरी से शीतकालीन स्कूल भी खुल रहे हैं। ऐसे में अब ग्रीष्मकालीन व शीतकालीन स्कूलों को एक साथ छोटी कक्षाओं के लिए खोला जा सकता है। हालांकि प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों की अभी ऑनलाइन पढ़ाई ही जारी रखे जाने की संभावना है। बैठक में जे.बी.टी. और सी.एंड वी. के अंतर जिला तबादलों के मुद्दे पर भी निर्णय लिए जाने की संभावना है, ताकि उनके नियमितिकरण संबंधी मामले का हल हो सके। इसके अलावा मल्टी टास्क वर्करों के 8 हजार पदों को भरने पर भी निर्णय लिया जा सकता है। बैठक में कर्मचारियों की वेतन विसंगति और पैंशनरों को पंजाब की तर्ज पर वित्तीय लाभ देने के मामले पर भी चर्चा हो सकती है। इसके अलावा करुणामूलक आश्रितों की मांग पर भी चर्चा हो सकती है। मौजूदा समय में करुणामूलक आश्रित आंदोलनरत है और उनके क्रमिक अनशन के सोमवार को 200 दिन पूरे हो जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *