मुख्यमंत्री ने बुलाई मंत्रिमंडल बैठक

शिमला : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार सुबह 9 फरवरी को मंत्रिमंडल बैठक बुलाई है। बैठक में छोटी कक्षाओं के लिए स्कूल खोलने व नाईट कर्फ्यू हटाने पर मोहर लग सकती है। सामाजिक समारोह को लेकर लगी बंदिशें भी कम की जा सकती है। हालांकि यह निर्णय स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी जाने वाली प्रस्तुति के आधार पर लिया जा सकता है। इसके अलावा कर्मचारियों को नए वेतनमान में तीसरा विकल्प देने व पेंशनरों से जुड़े मसले पर चर्चा हो सकती है। इसको लेकर मुख्यमंत्री ने वित्त विभाग के अधिकारियों के साथ बीते रोज चर्चा की है। साथ ही भारतीय मजदूर के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में बनी सहमति पर मोहर लग सकती है। पुलिस पे बैंड से जुड़े मामले को लेकर भी कोई निर्णय हो सकता है। बैठक में ठेकेदारों की मांगों को लेकर भी निर्णय लिया जा सकता है। विधानसभा सत्र में लाए जाने वाले संशोधनों व मुख्यमंत्री की ओर से की गई घोषणाओं पर भी कोई निर्णय लिया जा सकता है। इसी तरह शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग से जुड़े प्रस्थाओं को भी स्वीकृति मिल सकती है।