गोविन्द सिंह ठाकुर ने शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा की
शिमला : शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने आज यहां आयोजित शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में शास्त्री व भाषा शिक्षकों को टीजीटी पदनाम देने, एसएमसी अध्यापकों से संबंधित मुददे, प्री-प्राइमरी कक्षाओं के लिए शिक्षकों की व्यवस्था सहित विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।
शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को जेबीटी नियुक्ति, मल्टीटास्क वर्कर्स भर्ती पीजीटी पद नाम परिवर्तन व टीजीटी से लेक्चरर पद पर पदोन्नति संबंधित मामलों के बारे में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल ने विद्यार्थियों की पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए गर्मियों के अवकाश वाले सभी शैक्षणिक संस्थानों को नौवीं से 12वीं कक्षा के लिए खोलने का निर्णय लिया है।
प्रधान सचिव शिक्षा रजनीश, निदेशक उच्चतर शिक्षा डाॅ. अमरजीत शर्मा, निदेशक प्रारंभिक शिक्षा डाॅ. पंकज ललित और राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा अभियान वीरेंद्र शर्मा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।