हिमाचल सरकार ने बजट को लेकर मांगे सुझाव
शिमला : वित्तीय वर्ष, 2022-23 के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की तरफ से 4 मार्च को पेश किए जाने वाले बजट में आम आदमी के सुझावों का भी समावेश होगा। इसको लेकर आम जनता व हितधारकों से 15 फरवरी तक सुझाव मांगे गए हैं। इन सुझावों को लिखित व ई-मेल के माध्यम भेजा जा सकते हैं। वित्त विभाग की ओर से इस बारे एक पत्र जारी किया गया है, जिसमें राज्य के सामान्य नागरिकों, उद्योगपतियों, किसानों और व्यापारिक संगठनों से बजट के लिए सुझाव मांगें गए हैं। इन सुझावों को मिलने के बाद वित्त विभाग की कमेटी इसकी समीक्षा करेगी और अच्छे सुझावों का बजट में समावेश किया जाएगा। इससे पहले बजट को लेकर विभागीय स्तर पर बैठकों का दौर पूरा करने के बाद विधायक प्राथमिकता बैठक आयोजन की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। विधायक प्राथमिकता बैठक में पक्ष-विपक्ष के सदस्यों की तरफ से कई अच्छे सुझाव आए हैं, जिस पर मुख्यमंत्री ने अमल करने का आश्वासन दिया है। इससे पहले पिछले वित्तीय वर्ष में भी जनता की तरफ से 2 हजार से अधिक लोगों ने सुझाव दिए थे, जिसमें बेरोजगारी को दूर करने के लिए प्रभावी योजनाएं बनाए जाने की मांग की थी। इसी तरह सरकारी स्तर पर होने वाले खर्चों में कटौती की मांग भी की गई थी।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की तरफ से पेश किए जाने वाले बजट में केंद्र प्रायोजित योजनाओं पर अधिक ध्यान केंद्रित रहने की संभावना है। इसका कारण यह है कि राज्य पर इस बार नए वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करने के कारण अधिक वित्तीय बोझ पड़ रहा है। ऐसे में वेतन और पैंशन पर सरकार का आधा बजट खर्च हो रहा है। ऐसे में किस तरह के कुशल वित्तीय प्रबंधन से बजट को प्रस्तुत किया जा सकता है, उसमें आम आदमी और हितधारकों की ओर से मिलने वाले सुझाव अहम होंगे।