कांग्रेस में नेतृत्व को लेकर जंग : रणधीर
शिमला : हिमाचल प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्रिहोत्री की तरफ से विधायक प्राथमिकता बैठक को लेकर की गई बयानबाजी को विरोधाभास पूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि विधायक प्राथमिकता में सिर्फ उन्हीं योजनाओं की डी.पी.आर. नहीं बन पाई है, जो व्यवहारिक नहीं है। रणधीर शर्मा ने यहां जारी बयान में कहा कि कांग्रेस में नेतृत्व को लेकर जंग चल रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर भी कांग्रेस नेता बेतुके बयान देकर इसके लिए प्रधानमंत्री को दोष दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी दूसरे देशों से भारत में आई है, जिससे निपटने में केंद्र सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। उन्होंने कहा कि आज के वैज्ञानिक युग में महामारी को लेकर आधारहीन बयानबाजी करना सही नहीं है। उन्होंने कहा कि देश में कांग्रेस की जो दुर्गति हो रही है, उससे सब वाकिफ है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस की दुर्गति से लोगों ध्यान बांटने के लिए नेता प्रतिपक्ष की तरफ से जो बयानबाजी की जा रही है, उससे वह हंसी के पात्र बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा पूरी तरह तैयार है। उन्होंने दावा कि प्रदेश में एक बार फिर भाजपा सत्ता में वापसी करेगी।