December 17, 2024

हिमाचल में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

Spread the love

शिमला : हिमाचल प्रदेश सरकार ने वीरवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। सरकार ने 4 आईएएस अधिकारियों के साथ 30 एचएएस अफसरों को भी इधर से उधर किया है। तबदील किए गए एचएएस अधिकारियों में आधा दर्जन के करीब एसडीएम भी शामिल है।
वीरवार को सरकार ने नगर निगम धर्मशाला के आयुक्त पद पर तैनात आईएएस अधिकारी प्रदीप कुमार ठाकुर को तबदील कर शिमला में श्रम आयुक्त के पद पर तैनाती दी है। कुल्लू जिला में एडीसी के पद पर कार्यरत आईएएस शिवम प्रताप सिंह का तबादला एडीसी शिमला के पद पर किया गया है। शिमला में एडीसी के पद पर कार्यरत किरण भडाना का तबादला अतिरिक्त भंडार नियंत्रक के पद पर किया गया है। इसके अलावा विशेष सचिव वित्त के पद पर कार्यरत आईएएस रोहित ज वाल का तबादला विशेष सचिव पर्यटन के पद पर किया गया है।
सरकार ने एचएएस अधिकारी संदीप नेगी को नौणी विश्वविद्यालय के कुलसचिव का कार्यभार सौंप दिया है। नेगी अ ाी तक तैनाती कर इंतजार कर रहे थे। उनके अलावा एचएएस अधिकारी राजीव कुमार को धर्मशाला नगर निगम के आयुक्त का कार्यभार सौंपा गया है। राजीव कुमार सोलन जिला उद्योग केंद्र में महाप्रबंधन के पद पर कार्यरत थे। धर्मशाला नगर निगम में अतिरिक्त आयुक्त के पद पर कार्यरत मधु चौधरी का तबादला प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव के पद पर किया गया है। स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव पद पर तैनात अक्षय सूद को नगर निगम पालमपुर के आयुक्त का कार्यभार सरकार ने सौंपा है। यहां से विनय कुमार का तबादला कांगड़ा में जिला पर्यटन विकास अधिकारी के पद पर किया गया है। नौणी विश्वविद्यालय में कुल सचिव के पद पर कार्यरत प्रशांत सरकैक को कुल्लू में एडीएम का कार्यभार सरकार ने सौंपा है। राजस्व विभाग में संयुक्त सचिव के तौर पर कार्यरत केवल राम सहजल का तबादला राज्य खाद्य आयोग के सचिव के पद पर किया गया है। कुल्लू में सहायक बदोबस्त अधिकारी के तौर पर कार्यरत दिप्ती मढोत्रा डीटीओ कुल्लू कार्यभार सरकार ने सौंपा है। जोगिंद्रा सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक के पद पर कार्यरत ताशी संदुप का तबादला सोलन नगर निगम के आयुक्त के पद पर किया गया है। यहां कार्यरत लायक राम वर्मा का तबादला प्रबंध निदेशक जीआईसी सोलन के पद पर किया गया है। वह जोगिंद्रा बैंक के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार भी देखेंगे। ग्रामीण विकास विभाग में अतिरिक्त निदेशक के पद पर कार्यरत संदीप सूद का तबादला उच्च शिक्षा विभाग में अतिरिक्त निदेशक के पद पर किया गया है। उच्च शिक्षा विभाग में अतिरिक्त निदेशक कार्यरत नीरज गुप्ता का तबादला सरकार ने ओबीसी, एससी व अल्पसं यक सशक्तिकरण विभाग के अतिरिक्त निदेशक के पद पर किया है। पंचायती राज विभाग में अतिरिक्त निदेशक के पद पर कार्यरत सुरेंद्र माल्टू का तबादला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग में इसी पद पर किया गया है। सहकारिता विभाग में अतिरिक्त पंजीयक अनिल कुमार का तबादला राजस्व विभाग के संयुक्त सचिव के पद पर किया गया है। कांगड़ा में डीटीओ के पद पर कार्यरत पी.पी. सिंह को धर्मशाला नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त का जि मा सरकार ने सांैपा है। बिलासपुर जिला में सहायक आयुक्त के पद पर कार्यरत सिद्धार्थ आचार्य को मंडी जिला के बाली चौकी में एसडीएम के पद पर तबदील किया गया है। राजगढ़ के एसडीएम सुरेंद्र मोहन का तबादला रामपुर में इसी पद पर किया गया है। आवास विभाग की संयुक्त सचिव नीरज चांदला का तबदला पंचायती राज विभाग में संयुक्त निदेशक के पद पर किया गया है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग में संयुक्त निदेशक के तौर पर कार्यरत डा. भावना को ग्रामीण विकास विभाग में संयुक्त निदेशक बनाया गया है। हमीरपुर में सहायक आयुक्त के पद पर कार्यरत रमन गरसंघी का तबादला मनाली स्थित पर्वता रोहण संस्थान के संयुक्त निदेशक के पद पर किया गया है। कुल्लू जिला के बंजार के एसडीएम हेमचंद वर्मा को आरटीओ कुल्लू का कार्यभार सरकार ने सौंपा है। एससी, ओबीसी व अल्पसं यक सशक्तिकरण विभाग के संयुक्त निदेशक जीवन सिंह को वन व राजस्व विभाग के उप सचिव का कार्यभार सरकार ने सौंपा है। रामपुर में एसडीएम के पद पर कार्यरत यादवेंद्र पाल का तबादला राजगढ़ के एसडीएम के पद पर किया गया है। कांगड़ा जिला के ज्वाली में एसडीएम के पद पर कार्यरत के.के. शर्मा का तबादला मंडी नगर निगम के संयुक्त आयुक्त के पद पर किया गया है। तैनाती का इंतजार कर रही एचएएस अधिकारी अपराजिता चंदेल को सरकार ने हमीरपुर में सहायक आयुक्त का कार्यभार सौंपा है। इसी तरह तैनाती का इंतजार कर रहे महेंद्र प्रताप सिंह को ज्वाली के एसडीएम का कार्यभार सरकार ने सौंपा है। ऊना जिला में आरटीओ के पद पर कार्यरत रमेश चंद कटोच को सरकार ने मंडी जिला के कोटली के एसडीएम का कार्यभार सौंपा है। आरटीओ कुल्लू के पद पर तैनात प्रकाश चंद आजाद का तबादला बंजार के एसडीएम के पद पर किया गया है। डीटीओ कुल्लू के पद पर कार्यरत राजेश भंडारी को सरकार ने कुल्लू में ही सहायक बदोबस्त अधिकारी का कार्यभार सौंपा है। बिलासपुर में आरटीओ पर कार्यरत योगराज का तबादला बिलासपुर जिला उपायुक्त के सहायक आयुक्त के पद पर किया गया है। इसके अलावा सरकार ने हिमुडा के कार्यकारी निदेशक ज्ञान सागर नेगी को हिमफेड के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंप दिया है व ऊर्जा विभाग के विशेष सचिव गोपाल चंद को इस अतिरिक्त कार्यभार से मुक्त करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *