हिमाचल में बढ़ सकती है कोरोना की बंदिशें

Spread the love

शिमला : राज्य में कोरोना की बंदिशें बढ़ सकती हैं। कोरोना संक्रमण के मामलों की बढ़ती रफ्तार के मद्देनजर सरकार बंदिशों को बढ़ाने पर फैसला ले सकती है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं है कि सरकार वीकेंड कफ्.र्यू लगाएगी अथवा नहीं, मगर वीकेंड कफ्र्यू लगाए जाने की स्थिति में लोगों की दिक्कतें बढऩा तय है। खासतौर पर रोजाना काम कर रोटी कमाने वालों के साथ साथ पर्यटन व परिवहन सेक्टर को इससे बड़ा झटका लगने का अंदेशा है।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि कोरोना के बढ़ते मामले चिंता बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वीरवार के कोरोना संक्रमण के बाद सरकार शुक्रवार को मंत्रिमंडल की बैठक में बंदिशों को लेकर फैसला लेगी। अलबत्ता उन्होंने साफ कहा कि प्रदेश कोरोना से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की वजह लोहड़ी का पर्व भी सादगी के सात मनाया गया है। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि विधायक की पत्नी द्वारा की गई प्रेस वार्ता की उन्हें जानकारी नहीं। इस मामले में कानून अपना काम करेगा। सनद रहे कि भाजपा विधायक विशाल नैहरिया की पत्नी ने पत्रकार वार्ता कर विधायक पर गंभीर आरोप लगाए थे।
उधर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज राज्यों के मुख्यमंत्रियों केन्द्र शासित प्रदेशों के उप.राज्यपालों एवं प्रशासकों के साथ आयोजित वर्चुअल बैठक के दौरान देश में कोविड.19 महामारी की स्थिति की समीक्षा करते हुए अधिकांश राज्यों में संक्रमण के मामलों में हुई वृद्धि पर चिन्ता व्यक्त की। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने शिमला से वर्चुअल माध्यम से बैठक में भाग लिया।
प्रधानमंत्री ने इस महामारी से घबराने के बजाय सतर्क रहने की आवश्यकता पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि इस महामारी की रोकथाम पर अधिक ध्यान दिया जाना चाहिए और वायरस की जितनी अधिक जॉंच करने में हम सफल होंगेए यह सभी के लिए उतनी ही राहत की बात होगी।केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बैठक का संचालन किया।केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने देश में कोविड की अद्यतन स्थिति पर प्रस्तुति भी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *