कोरोना संक्रमण बढ़ा तो लगेगी बंदिशें : जयराम
शिमला : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि यदि राज्य में कोरोना संक्रमण का ग्राफ इसी तेजी से आगे बढ़ता रहा, तो बंदिशों को लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में बहुत तेजी से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है, जिसको ध्यान में रखते हुए बंदिशों को लगाया जा सकता है। जयराम ठाकुर यहां पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 जनवरी को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है, जिसमें मौजूदा स्थिति की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की तरफ से जो भी निर्देश होंगे, उसके आधार पर राज्य सरकार आगामी निर्णय लेगी। प्रधानमंत्री के साथ होने वाली इस बैठक में मुख्यमंत्री वर्चुअल जुड़ेंगे। प्रधानमंत्री से होने वाली इस वर्चुअल बैठक के एक दिन बाद मुख्यमंत्री ने 14 जनवरी को मंत्रिमंडल बैठक बुलाई है। बैठक में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से राज्य के मौजूदा हालात और इससे निपटने के लिए की गई तैयारियों को लेकर प्रैजेंटेशन भी दी जाएगी। इसी तरह सभी जिलों से मिली रिपोर्ट का भी अध्ययन किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि राज्य में इस समय रात्रि 10 बजे से सुबह 5 बजे तक कफ्र्यू लगा है। इसके अलावा 26 जनवरी तक सभी शिक्षण संस्थान, इंडोर खेल परिसरों, सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, स्टेडियम, स्वीङ्क्षमग पुल, जिम व लंगर इत्यादि को बंद रखने का निर्णय लिया। राज्य में मैरिज पैलेस व बैंक्वेट हॉल में इंडोर क्षमता के 50 फीसदी लोगों को ही भाग लेने की अनुमति है। शादी सहित अन्य समारोहों के लिए संबंधित एस.डी.एम. से अनुमति लेनी होगी।